google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप: इतिहास में भारत 6 बार जीता

भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। t20 माने चौके और छक्को का खेल जो कि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है। ऐसे में जब दो चीर प्रतिद्वंद्वी टीमें  आपस में ऐसे बड़े मंच पर भिडती है तो, देखने वाले दर्शकों का मजा और रोमांच सातवें आसमान पर होता है। जैसे कि श्रीलंका vs बांग्लादेश, न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया और खासकर भारत पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी भीडते हैं तो पूरी दुनिया की नजरे इस महा मुकाबले पर रहती है। आज आपको इस पोस्ट में हम भारत-पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप में अब तक हुए सभी मुकाबले की जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ें।

भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप

भारत और पाकिस्तान अब तक t20 वर्ल्ड कप इतिहास में 7 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से भारत ने 6 बार जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान मात्र एक बार जीत पाने में सक्षम रहा है। जब भी बात भारत-पाकिस्तान के मुकाबला की आती है तो सबसे पहले विराट कोहली का नाम सभी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में आता है। क्योंकि विराट कोहली जब भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है, तो अकेले ही अपने दम पर भारत को जीत दिला देते हैं। जिसकी गवाही कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ t20 वर्ल्ड कप में आंकड़े देते हैं। ऐसे में t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क  शहर में खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को रहेगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई वोल्टेज का होता है।

कब हुआ था भारत पाकिस्तान का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच

भारत-पाकिस्तान का पहला t20 वर्ल्ड कप मैच 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जो की वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला था। 

t20 वर्ल्ड कप फाइनल 2007 पहली पारी बैटिंग

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई थी। इस पारी में सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के 54 गेंद पर 75 रनों का योगदान था, इसके अलावा यूसुफ पठान 8 गेंदो पर 15 रन, रॉबिन उथप्पा 11 गेंद पर 8 रन, युवराज सिंह 19 गेंद पर 14 रन, एस धोनी कप्तान 10 गेंद पर 6 रन, रोहित शर्मा 16 गेंद पर 30 इरफान पठान के 3 रन शामिल थे।

भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास

तिथिस्थानमैन ऑफ़ द मैचविजेता
14 सितंबर 2007 (ग्रुप)जोहान्सबर्ग (दक्षिणअफ्रीकारॉबिन उथप्पाभारत
24 सितंबर 2007 (फाइनल)जोहान्सबर्ग (दक्षिणअफ्रीका)इरफान पठानभारत
30 सितंबर 2012आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)अमित मिश्राभारत
21 मार्च 2014शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (मीरपुर)विराट कोहलीभारत
19 मार्च 2016ईडन गार्डन (कोलकाता)विराट कोहलीभारत
10 अक्टूबर 2021दुबईशाहिन अफरीदीपाकिस्तान
23 अक्टूबर 2022मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)विराट कोहलीभारत

पहली पारी बोलिंग

पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज उमर गुल थे। गुल ने अपने 4 ओवर में 7 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करके, युवराज सिंह, एस धोनी और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज बल्लेबाज के विकेट चटकाए थे। गुल के अलावा मोहम्मद आसिफ ने 1 विकेट के रूप में यूसुफ पठान को आउट किया था। और इसके अलावा सोहेल तनवीर ने रॉबिन उथप्पा का विकेट लिया था।

दूसरी पारी बैटिंग

158 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पाकिस्तान का पहला विकेट मात्र 2 रनों के स्कोर पर मोहम्मद हफीज के रूप में गिरा। इसके बाद आए कामरान अकमल भी कुछ खास नहीं कर पाए वह भी 0 पर आउट हो गए इसके अलावा पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने में 14 गेंद में 33 रन यूनुस खान, 24 गेंद पर 24 रन शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक 38 गंदे 43 रन इसके अलावा सोहेल तनवीर चार गेंद में 12 रनों का अहम योगदान रहा।

दूसरी पारी बोलिंग

भारत के लिए फाइनल मुकाबले में सबसे किफायती गेंदबाजी इरफान पठान ने की थी। पठान ने मात्र 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे इसके अलावा आरपी सिंह ने भी 4 ओवरो में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये‌। इसके अलावा जोगिंदर शर्मा को 2 और सुशांत को 1 विकेट मिला। इस मैच में अपनी किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच की किताब से भी नवाजा गया था।

Leave a Comment