google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU Ipl ka sabse safal captain kaun hai : 2024 में धोनी सबसे आगे

ipl ka sabse Safal captain kaun hai: 2024 में धोनी सबसे आगे

 भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत बेसब्री से आईपीएल का इंतजार रहता है. आईपीएल के 17 वें सीजन मैं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हराकर तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च 2024 को RCB (रॉयल चैलेंज बेंगलुरु) और CSK (चेन्नई सुपर किंग)के बीच मुकाबले से हुई थी। आईपीएल के 17वें सीजन में सभी टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीमों को जिताने की पूरी कोशिश करी. वही आज हम आपको इस पोस्ट में Ipl ka sabse safal captain kaun hai  इसके बारे में जानकारी देंगे.

Ipl ka sabse Safal captain kaun hai

Ipl ka sabse safal captain kaun hai ( आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कौन है? )

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके (Chennai super kings)को पांच बार चैंपियन बनाया है.

 लेकिन धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है. फिर भी इस लिस्ट में धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि धोनी ने CSK को अपनी कप्तानी में साल 2010 2011 2018 2021 और 2023 में खिताबी जीत दिलाई थी 

आईपीएल के 5 सबसे  सफल कप्तान लिस्ट

1. महेंद्र सिंह धोनी: आईपीएल इतिहास में जब भी सबसे सफल कप्तान की बात होगी तो सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आएगा.

 धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक एक कप्तान के तौर पर 226 मुकाबले खेले हैं जिसमें 133 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 91 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, और उनके इसी के साथ जीत प्रतिशत 58.84 का है.

 जो कि आईपीएल इतिहास में इतने मैच खेलने के बाद सबसे अधिक है. धोनी ने अपनी कप्तानी में पांच बार खिताबी जीत अपनी नाम की है उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल टाइटल जिताया है.

2. रोहित शर्मा: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने भी अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार जीत दिलाई है. उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में विजेता बनाया है. 

लेकिन फिर भी उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी के नीचे ही आता है इसका कारण है आईपीएल में उनकी जीत प्रतिशत धोनी का जीत प्रतिशत है 58.84 तो वही रोहित शर्मा के आईपीएल में 158 मैच में 87 जीत के साथ और 67 हर मिलाकर उनका जीत प्रतिशत है 55.6. जो कि कैप्टन कूल से कम है यही कारण है कि रोहित शर्मा का नाम महेंद्र सिंह धोनी के नाम के बाद आता है.

3. गौतम गंभीर: जब भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की बात होगी तो रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बाद गौतम गंभीर का नाम तीसरे स्थान पर जरुर लिया जाएगा.

 आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के पुर्व कप्तान गौतम गंभीर है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाया है. पहली बार साल 2012 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो वही साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.

 गौतम गंभीर ने साल 2008 से 2018 तक कोलकाता नाइट राइडर्स और DC (दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी की थी उन्होंने अपनी कप्तानी में खेले गए 129 मैचों में से 71 माचो में जीत हासिल की तो वही 57 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसमें उनका जीत प्रतिशत 55.02 का रहा है जो की बहुत बढ़िया है.

Ipl ka sabse safal captain kaun hai

4. विराट कोहली: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में 4 थें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली भले ही अपनी टीम को कप्तानी में एक भी ट्रॉफी नहीं जीता पाए हों.

 लेकिन उनकी कप्तानी में आरसीबी को कई मुकाबले में जीत दिलाई थी विराट कोहली जब तक आरसीबी के कप्तान थे तब तक उनकी पूरी टीम में एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा रहती थी और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक बहुत ही तगड़ा फैन बेस बना दिया जो की आरसीबी के लिए काफी लॉयल है.

 विराट कोहली ने आरसीबी की कमान साल 2011 से अपने हाथों में ली थी और 2023 तक आरसीबी को इतने सालों में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में खेले गए 143 मैच में से 66 मैच में जीत दिलाई है, जबकि उनकी कप्तानी में टीम को 70 मैचों का हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ ही उनका जीत प्रतिशत 46.15 का रहा है. जो कि इतना भी खराब नहीं है.

5. डेविड वार्नर: आईपीएल के सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में 5 वें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है. 

डेविड वार्नर 2013 से 2023 के बीच दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था. डेविड वार्नर ने अपनी कप्तानी में कुल 84 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें से 40 में वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.

 जबकि 41 मुकाबला वह हर हैं 2 मुकाबले बेनतीजा साबित हुए हैं. जिसमें उनका जीत प्रतिशत 48.49 का है.

आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कौन है?

स्थानकप्तानमैचजीतहारजीत प्रतिशत
1महेंद्र सिंह धोनी2261339358.84%
2रोहित शर्मा158916755.06%
3गौतम गभीर129715855.03%
4विराट कोहली143707346.15%
5डेविड वार्नर84404448.15%

आईपीएल बेस्ट कैप्टन 2023

आईपीएल 2023 में लीग का 16 वां सीजन काफी दिलचस्प तरीके से सफल हुआ. जिसमें सभी टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों को खिताबी जीत दिलाने की पूरी जी-जान से कोशिश की लेकिन सभी तो फाइनल में नहीं जा सकते.

 तो इसके 2023 में अपनी टीमों को केवल हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी ही अपनी टीमों को आईपीएल 2023 के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे लेकिन पिछली बार की चैंपियन रही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को क्रिकेट के चाणक्य महेंद्र सिंह धोनी के हाथों मुहकी खानी पड़ी थी. 

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीताया इस हिसाब से आईपीएल बेस्ट कैप्टन 2023 महेंद्र सिंह धोनी साबित हुए.

Ipl ka sabse safal captain kaun hai

आईपीएल में सबसे सफल टीम कौन सी है

आईपीएल इतिहास में सबसे सफल टीम केवल दो ही मानी जाती है, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और कैप्टन कूल की चेन्नई सुपर किंग्स. क्योंकि दोनों ही टीमों का आईपीएल में दबदबा रहा है. 

अब तक खेले गए आईपीएल के 16 सीजन में से 10 बार तो केवल यह दोनों टीमों ने ही अपने नाम फाइनल किया है. रोहित की मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है इस तरह अपनी बादशाहत साबित की है.

वही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मुंबई इंडियंस की तरह 5 बार आईपीएल खिताब जीतकर मुंबई को तगड़ी टक्कर दे कर मुंबई की दादागिरी को सीधे तौर पर ललकारा है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में पांच बार किताब अपने नाम किया है इन टीमों के इस तरीके के आंकड़े देखकर आपको पता चल गया होगा कि आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन सी है?.

आईपीएल की पांच सबसे सफल टीम

आईपीएस की सबसे सफल टीमों का नाम जैसे ही हमारे जहन में आता है. तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि दोनों ही टीमों ने 5-5 बार आईपीएल खिताब जीता है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है जिसने 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, इनके बाद सनराइज हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस और डेक्कन चार्जस में 1-1 ट्रॉफी जीती है.

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में आपको आईपीएल इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तानों के बारे में बताया उनके आईपीएल करियर में खेले गए मैच और मैच की जीत प्रतिशत के हिसाब से हमने इस लेख में कप्तान जो को रैंकिंग दी है।

F.A.Q

आईपीएल में नंबर 1 कप्तान कौन है?

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन सी है?

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल का किंग कौन है?

आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन सी है?

विराट कोहली

Leave a Comment