google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU Ipl me sabse jyada fan kis team ke hai 2024 RCB है नंबर 3 पर

IPL में सबसे ज्यादा फैन किस टीम के है 2024 में

IPL 2024 का सीजन लगभग खत्म होने को है, और सभी टीमों ने अपने-अपने तरीके से इस साल खेला है। सभी आईपीएल फैंस को लगता है कि हमारी पसंदीदा टीम के फैंस सबसे ज्यादा है तो लिए इस पोस्ट में जानते हैं IPL me sabse jyada fan kis team ke hai ?

Ipl me sabse jyada fan kis team ke hai

Table of Contents

ipl me sabse jyada fan kis team ke hai

आईपीएल अपने पहले सीजन से ही काफी लोकप्रियता बटोरने में कामयाब रहा है। और इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में सबसे अहम और महत्वपूर्ण योगदान सोशल मीडिया कर रहा है। साल 2008 से अब तक आईपीएल के 17 सीजन खत्म हो चुके हैं जब से आईपीएल शुरू हुआ था तभी से इसमें क्रिकेट के दीवानों ने अपने-अपने फेवरेट खिलाड़ियों के चलते पहले से ही अपनी पसंदीदा टीमें चुन ली थी। आईपीएल की शुरुआती दौर साल 2008 के समय भारत में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों का काफी चर्चित नाम था। 

और खास बात उनकी दीवानगी क्रिकेट के चाहने वालों के बीच एक अलग ही लेवल की थी। मतलब लोग इन खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा तक दे देते थे। तभी से फैंस ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वजह से अपनी टीमें चुन ली थी।

लेकिन सभी को यह जानने की काफी उत्सुकता रहती है कि ipl me sabse jyada fan kis team ke hai आज हम आपको इस पोस्ट  के माध्यम से इसी के बारे में एकदम बारीकी से जानकारी बताएंगे इस पूरी जानकारी को पुरा पढ़ें। और आंकड़ों को हमने चार महत्वपूर्ण और फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से इकट्ठा किया है। और आपके लिए एकदम सटीक आंकड़े खोज के निकले हैं, जिससे आपका संदेह दूर किया जा सके कि ipl me sabse jyada fan kis team ke hai 

लखनऊ सुपर जाइंट्स – स्थापना – 2021

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल में साल 2021 से खेल रही है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के नाम पर है। LSG टीम का घरेलू मैदान लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम है। इस टीम के कप्तान के तौर पर केएल राहुल कार्य संभाल रहे वही कोचिंग का मामला एंडी फ्लावर के पास है, लखनऊ सुपर जेंट्स का मालिकाना हक गोयंका ग्रुप के मालिक संजीव गोयंका के पास है। 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कितने फैन हैं?

इस टीम के फैन फॉलोइंग कि अगर बात करें तो यह टीम काफी नई है इस वजह से इस टीम के फैन बाकी 9 टीमों के मुकाबले काफी कम है। टीम के सोशल मीडिया पर फैंस की बात करें तो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (ट्विटर) को मिला कर कल 5.7 मिलियन से अधिक फैंस है जिसमें यूट्यूब पर 2 लाख 47 हजार सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर, फेसबुक पर एक मिलियन फॉलोअर्स वही ट्विटर पर 8 लाख 2 हजार फॉलोअर शामिल है।

गुजरात टाइटंस – स्थापना – 2021

गुजरात टाइटंस आईपीएल में पिछले दो सालों से खेल रही है यह टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ ही साल 2021 में ipl की एक टीम के रूप में शामिल हुई थी। इससे पहले आईपीएल में मात्र 8 टीमें में खेलती थी। लेकिन बीसीसीआई ने 2021 से यह निर्णय लिया कि अब आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगे। इसी के चलते गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स इन दो टीमों की आईपीएल में एंट्री हुई थी।

 CVC कैपिटल के मालिकाना हक वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, वही कोच आशीष नेहरा है, इनका घरेलू मैदान गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 1 लाख 32 हजार दर्शकों की है यानी की 132000 दर्शक इस मैदान पर जाकर सीधे मैच का मजा ले सकते हैं।

 गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपनी शुरुआत के पहले ही आईपीएल सीजन में खिताब अपने नाम किया था। जो कि उन्होंने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2022 का खिताब 7 विकटों से अपने नाम किया था। यह टीम यहां ही नहीं रुकी साल 2023 में लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।

लेकिन यहां फाइनल में उनका सामना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। इस वजह से उन्हें यह फाइनल मुकाबला गवाना पड़ा अपनी लगातार दो सीजन से आईपीएल के फाइनल खेलने के चलते इस टीम ने काफी तगड़ा फैन बेस खड़ा कर लिया है।

गुजरात टाइटंस के कितने फैन है

गुजरात टाइटंस क सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की बात करें तो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर कुल 10.1 मिलियन फॉलोअर्स है जो कि आईपीएल में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में 9 वें स्थान पर है। 10.01 मिलियन फॉलोअर्स में से युटुब पर 7 लाख इंस्टाग्राम पर 4.02 मिलियन फेसबुक पर 4.7 मिलियन और ट्विटर एक पर 5 लाख 91 हजार फॉलोअर्स है। यह सब मिलाकर कुल 10.1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ गुजरात टाइटंस 9 वें स्थान पर है।

Ipl me sabse jyada fan kis team ke hai

राजस्थान रॉयल्स – स्थापना – 2008

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स एक काफी मजबूत टीम मानी जाती है। राजस्थान उन टीमों में शामिल है जिनका नाम पहले आईपीएल सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा है‌। आईपीएल के इतिहास में सबसे पहला खिताब जीतने वाली टीम भी राजस्थान रॉयल्स हि है राजस्थान में साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला और अपना भी पहला खिताब जीता था।

 उन्होंने आईपीएल 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से मात दी थी इस फाइनल मैच में यूसुफ पठान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया था।

राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम है जिसकी कुल बैठक क्षमता 24000 दर्शकों की है इसके साथ-साथ बस पारस स्टेडियम गुवाहाटी स्थितियां स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान है जिसकी बैठक क्षमता 37800 दर्शकों की है राजस्थान रॉयल्स की टीम का मालिकाना हक बिजनेसमैन मनोज बदले के पास है।

वही राजस्थान के कप्तानी का भार संजू सैमसन के कंधों पर है, वही कोचिंग का कार्यभार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के हाथों में है राजस्थान रॉयल्स की टीम पर 14 जुलाई 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने 2 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। आईपीएल के सीजन 2016 और 17 के दो संस्करणों के लिए राजस्थान की टीम प्रतिबंधित थी। जिस कारण से वह नहीं खेल पाई थी फिर भी इस टीम के फैन बेस पर कोई भी परिणाम नहीं दिखा।

राजस्थान रॉयल्स के कितने फैन है

 राजस्थान रॉयल्स के फैंस के आंकड़ों में काफी तेजी आई आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन वाली टीमों की सूची में राजस्थान रॉयल्स का नाम आठवें पायदान पर आता है। इस टीम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 1.8 मिलियन इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फेसबुक पर 5.02 मिलियन और ट्विटर एक पर 2.02 मिलियन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है यह कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स के पास 13.6 मिलियन का तगड़ा फैन बेस है जो की टीम के हार या जीत पर हर परिस्थिति में खिलाड़ियों के समर्थन में रहता है।

सनराइजर्स हैदराबाद – स्थापना – 2013

सनराइजर्स हैदराबाद SRH के नाम से जानी जाती है इस टीम को साल 2013 में स्थापित किया गया था। यह टीम साल 2016 के आईपीएल सीजन में खिताबी जीत हासिल कर चैंपियन बनी थी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने साल 2016 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था, सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक  कला निधि मारण के पास है।

उनकी अनुपस्थिति में उनकी सुपुत्री काव्या मारण अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर वक्त मैदान में रहती है। और अपने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करती रहती है। हैदराबाद की टीम का घरेलू मैदान हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम है, जिसकी बैठक क्षमता 55000 दर्शकों की है इस समय हैदराबाद के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कार्यभार संभाल रहे हैं वही कोच के पद पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी है। 

सनराइजर्स हैदराबाद की फैन फॉलोइंग कितनी है?

हैदराबाद की टीम के हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करने की वजह से और अपने दर्शकों को हर बार मनोरंजन भरा क्रिकेट दिखाने के लिए इस टीम के साथ बहुत ही तगड़ा और लॉयल फैन बेस तैयार हो गया है। Ipl में सबसे ज्यादा फैन वाली टीमों की सूची में सनराइजर्स हैदराबाद सातवें स्थान पर है इस टीम के सोशल मीडिया पर कल 15.2 मिलियन का बहुत ही बड़ा फैन बेस बना हुआ है, जिसमें से यूट्यूब पर 1.8 मिलियन इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फेसबुक पर 6.5 मिलियन और X ( ट्विटर ) एक पर 3.2 मिलियन फैन है यह कुल मिलाकर 15.2 मिलियन फॉलोअर्स हैदराबाद की टीम के पास है।

पंजाब किंग्स – स्थापना – 2008

पंजाब किंग्स आईपीएल में खेलने वाली एक टीम है जो कि पंजाब को आईपीएल में रिप्रेजेंट करती है। पंजाब किंग्स भी उन टीमों में शामिल है जो अब तक अपने नाम एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं कर पाई है। इस टीम की कप्तानी कई दिग्गज़ाने की परंतु कोई भी टीम को फाइनल खिताब नहीं जीत पाया। टीम का सबसे सफल सीजन साल 2014 रहा था जब वह फाइनल में पहुंची थी, फाइनल में रिद्धिमान साहा ने शतकीय पारी खेली थी परंतु उनकी यह परी भी पंजाब किंग्स को फाइनल विजेता नहीं बना पाए थी।

पंजाब किंग्स टीम का मालिकाना हक डाबर कंपनी के मोहित बर्मन 46% वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया 23%  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा 23% और बाकी 4 प्रतिशत सुरेंद्र ग्रुप के करण पॉल के पास है। पंजाब किंग्स का घरेलू स्टेडियम पंजाब क्रिकेट का स्टेडियम है जिसकी कुल दर्शक क्षमता 61500 है पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है ।

पंजाब किंग्स के कितने फैन है?

पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाले एक से एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिस वजह से पंजाब किंग्स टीम की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है लॉयल और सपोर्टिव भी है। पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर काफी फैन उनके साथ जुड़े हुए हैं। जिसमें यूट्यूब पर 5 लाख 46 हजार, इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन, X ( ट्विटर)  पर 3 मिलियन और फेसबुक पर 9 मिलियन फॉलोवर्स है जो की कुल मिलाकर 15.8 मिलियन है। 15.8 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोवर्स के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल के सबसे ज्यादा फैन के मामले में छठे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स – स्थापना- 2008

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की शुरुआत से ही हिस्सा रही है दिल्ली कैपिटल का पहले नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन बाद में बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रखा गया। इस टीम का स्वामित्व जीएमआर होल्डिंग के पास है, वही टीम की कप्तानी का कार्यभार ऋषभ पंत संभाल रहे हैं तो वही कोचिंग की कमान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हाथों में है।

दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में जिसकी क्षमता 48000 दर्शकों की है दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों की लिस्ट में आती है जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है लेकिन अभी भी उनके हाथों में ट्रॉफी एक बार भी नहीं आई है फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फैन में काफी वृद्धि देखने को मिली है।

दिल्ली कैपिटल्स के कितने फैन है?

दिल्ली सबसे ज्यादा ज्यादा फैंस की सूची में पांचवें स्थान पर आती है। जिसमें से इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन यूजर्स, 1.2 मिलियन यूट्यूब पर, फेसबुक पर 9.1 मिलियन और X पर एक पर 2.6 मिलीयन फॉलोअर्स है जो की कुल मिलाकर 16.8 मिलियन है जो की काफी बड़ा आंकड़ा है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन किस टीम का है 2024

टिमस्थापनायुट्युबइंस्टाग्रामफेसबुकट्विटरकुल
1. चेन्नई सुपर किंग्स 20083.77 मिलियन16 मिलियन14 मिलियन10.5 मिलियन44.2 मिलियन
2. मुंबई इंडियंस 20085.46 मिलियन 13.9 मिलियन14 मिलियन8.2 मिलियन 41.6 मिलियन
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20084.43 मिलियन14.7 मिलियन10 मिलियन7.1 मिलियन36.2 मिलियन
4. कोलकाता नाइट राइडर्स 20081.95 मिलियन6.2 मिलियन17 मिलियन5.3 मिलियन30.4 मिलियन
5. दिल्ली कैपिटल्स 20081.2 मिलियन3.9 मिलियन9.1 मिलियन2.6 मिलियन16.8 मिलियन
6. पंजाब किंग्स 20085.46 लाख 3.3 मिलियन9 मिलियन3 मिलियन15.8 मिलियन
7. सनराइजर्स हैदराबाद20131.08 मिलियन4.4 मिलियन6.5 मिलियन3.32 मिलियन15.2 मिलियन
8. राजस्थान रॉयल्स 20081.08 मिलियन4.5 मिलियन5.2 मिलियन2.9 मिलियन13.6 मिलियन
9. गुजरात टाइटंस 20217 लाख 4.2 मिलियन4.7 मिलियन5.91 लाख 10.1 मिलियन
10. लखनऊ सुपर जाएंट्स 20212.47 लाख3.3 मिलियन1 मिलियन8.2 लाख 5.7 मिलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स – स्थापना – 2008

शाहरुख खान की मालकी हक वाली KKR IPL की शुरुआत से ही हिस्सा है, टीम ने अब तक 2 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है पहली बार साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मार दी थी और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था।

KKR मालिकों की सूची में सबसे ऊपर जूही चावला और किंग खान नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम आता है। वहीं टीम के कप्तानी की कमान फिलहाल युवा खिलाड़ी श्रेयश अय्यर के पास है वही टीम की कोच चंद्रकांत पंडित है और टीम के मेंटोर गौतम गंभीर है।

 KKR का आदर्श वाक्य करबो लड़बो जितबो ( करेंगे लड़ेंगे जीतेंगे ) है। वही टीम के घरेलू मैदान की बात करें तो कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम होम ग्राउंड है जिसकी दर्शक क्षमता 68000 है। 2 बार ipl खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी और सपोर्टिव है। आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन वाली टीमों की सूची में KKR का नाम चौथे स्थान पर आता है।

KKR के कितने फैन है?

KKR के पास इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन, यूट्यूब पर 1. 95 मिलियन, X पर (ट्विटर)  5.3 और फेसबुक पर 17 मिलियन इतनी बड़ी संख्या में फैन न मौजूद है। इन सभी को मिला करके KKR के पास कुल 30.4 मिलियन फैन का सपोर्ट है। जो कि टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में हर संभव सहायता करते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – स्थापना – 2008

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की स्थापना ipl के शुरुआती समय से ही हुई थी हाल ही में आरसीबी ने अपना नाम बदला है पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर था अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी टीम हमेशा से अपने खेल और नामचिन खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है। भले आरसीबी ने 16 सालों में एक भी कप नहीं जीता है लेकिन उनके फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं आई है, जबकि उनके फैंस में काफी वृद्धि नजर आई है।

 और आरसीबी के ब्रांड वैल्यू में भी काफी ऊंचाई देखने को मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, जो की बेंगलुरु में स्थित है। जिसकी कुल क्षमता 33800 दर्शको की है। आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा फाफ डुप्लेसि संभाल रहे हैं।

 और कोचिंग की जिम्मेदारी एंडी फ्लावर के कंधे पर है। आरसीबी के पास एक समय में क्रिकेट दुनिया के सभी दिगर मौजूद थे फिर भी आरसीबी टीम फाइनल नहीं जीत सकी थी। लेकिन फिर भी फैंस अपनी फेवरिट टीम को हमेशा से दिल से सपोर्ट करते हैं। और जब भी टीम का सपोर्ट की जरूरत होती है तब टीम के साथ खड़े रहते हैं। इन सपोर्टिव फैंस के चलते आरसीबी आईपीएल की सबसे ज्यादा फैन वाली टीमों में शामिल है।

संजू सैमसन चार्ज करते हैं महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा आईपीएल सैलरी जाने अब तक कितने कमा चुके हैं आईपीएल से?

आरसीबी के कितने फैन है दुनिया में?

सोशल मीडिया पर आरसीबी की टीम को हमेशा से फैंस का सकारात्मक रिस्पांस रहता है।RCB के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 4.3 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 14.7 मिलियन, X  ट्विटर पर 7.5 मिलियन और फेसबुक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स है।  इन सभी को मिला के rcb के 36.2 मिलियन फॉलोवर्स के साथ आरसीबी आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन वाली टीमों की सूची में 3 रे पायदान पर है।

मुंबई इंडियंस – स्थापना- 2008

जब भी मुंबई इंडियंस का नाम सुनते हैं सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम सामने आता है। मुंबई इंडियंस टीम ipl के पहले संस्करण के समय से ही खेल रही है, इस टीम को आईपीएल नीलामी में रिलायंस ग्रुप द्वारा सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा गया था। उस समय पर मुंबई इंडियंस को रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने खरीदा था। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पांच बार खिताबी जीत दर्ज की है।

 लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया, लेकिन पांड्या की कप्तानी में टीम का बहुत ही बुरा हाल हुआ, और आईपीएल 2024 में टीम आखिरी पायदान पर यानी 10वें नंबर पर रही।

मुंबई इंडियंस के कितने फैन है?

 पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के फैंस बहुत ही ज्यादा है आईपीएल की सभी टीमों में फंस के मामले में मुंबई से आगे मात्र महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग है। और उसके बाद मुंबई इंडियंस का नंबर आता है।

मुंबई इंडियंस के यूट्यूब चैनल पर 5.46 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 14.7 मिलियन, X  ट्विटर पर 8.2 मिलियन और फेसबुक पर 14 मिलियन फॉलोअर्स है जो की कुल मिलाकर 41.6 मिलियन है। जो कि दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा फैंस के मामले में दूसरे पायदान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स – स्थापना- 2008

जब भी ipl  में सबसे सफल टीम की बात आती है तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर आता है। चेन्नई साल 2008 से ही ipl का हिस्सा है, टीम ने धोनी की कप्तानी में 11 बार आईपीएल फाइनल खेले हैं जिसमें से 5 बार जीते हैं इसी वजह से सभी क्रिकेट प्रशंसकों की पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।

CSK के फैन कितने हैं?

 फैंस का csk को सपोर्ट करने के पीछे सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी है, क्योंकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 14 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, चेन्नई के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है।

 जिसमें से यूट्यूब पर 3.7 मिलियन, फेसबुक पर 14 मिलियन, X ट्विटर पर 10.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन फैंस है जो कि आईपीएल की सभी टीमों के सामने सबसे अधिक है इन सब को मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स के पास 44.2 मिलियन फैंस मौजूद है। जो कि आईपीएल की सबसे सफल टीम है।

सार

हमने इस लेख के अंदर आपको ipl में किस टीम के पास कितने फैन हैं?  इस बारे में पूरी जानकारी दी है। और साथ ही ipl me sabse jyada fan kis team ke hai बारे में पूरी डिटेल में बताया है।

F.A.Q

पूरे आईपीएल में किसके ज्यादा फैन है? 

चेन्नई सुपर किंग्स 

आईपीएल फेमस टीम कौन है? 

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस 

CSK के कितने फैन है?

44.2 मिलियन

Leave a Comment