google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है? 2024 में

आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है? 2024 में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 28 रनों से करारी शिकायत देकर रन रेट की बदौलत एलिमिनेटर खली। जिसमें उनके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों में भी अहम भूमिका निभाई आई इस पोस्ट में जानते हैं आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है? 2024

आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है?

आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है? 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी 2024 में काफी संभली हुई नजर आई। इससे पहले की बात करें तो उनके पास गेंदबाजी के लिए हमेशा से दिक्कत रहती थी। लेकिन इस साल आरसीबी ने अपनी गेंदबाजी पर कुछ खास ध्यान दिया, और ऑक्शन में बढ़िया से बढ़िया गेंदबाज अपने खेमे में शामिल किये। जिनमें से मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कैमरन ग्रीन और लौकी फर्ग्यूसन शामिल है।

आईपीएल 2024 में आरसीबी के 5 सबसे सफल गेंदबाज 

1.मोहम्मद सिराज 15 विकेट 

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने अपने खेले गए 14 मुकाबले में 15 विकेट चटकाए। इसमें उनका इकोनामी 8.62 का रहा। वही उनका बेस्ट स्पेल 2 विकेट लेकर 15 रन देने का रहा।

2. यश दयाल 15 विकेट

आईपीएल 2023 में यश दयाल का सीजन कुछ खास नहीं गया था। यश दयाल वही गेंदबाज हैं जिन्हें रिंकू सिंह ने 5 गेंद में पांच छक्के लगाकर मैच जितवा दिया था। लेकिन आईपीएल 2024 में यश दयाल ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से कम बैक करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 14 मुकाबले में 15 विकेट चटकाए। वही उनका बेस्ट स्पेल रहा 23 रन देकर दो विकेट। इकोनामी ठीक-ठाक रही आईपीएल 2024 में उन्होंने 10.63 इकोनामी से रन दिए।

3. कैमरन ग्रीन 10 विकेट 

कैमरन ग्रीन के बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते आरसीबी इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई थी। ग्रीन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी अहम योगदान निभाया। उन्होंने 13 मुकाबले में 10 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेस्ट स्पेल 20 रन देकर 3 विकेट रहा, वहीं उनकी इकोनॉमी 9.15 की रही।

4. लॉकी फर्ग्यूसन  9 विकेट 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें इस सीजन पूरे मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले उनमें अहम योगदान निभाया। फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2024 में 7 मुकाबले खेले जिसमें 9 विकेट चटकाए।

5. करण शर्मा 7 विकेट 

कर्ण शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में लकी चार्म साबित हुए। उनका 2024 में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। उन्होंने 9 मुकाबले खेले जिसमें 7 विकेट चटकाए। उनकी इकोनॉमी 10.58 की रही, वहीं उनका बेस्ट स्पेल 29 रन दे कर दो विकेट रहा।

आरसीबी के 5 सबसे ख़तरनाक गेंदबाज

स्थानगेंदबाजमैचविकेटइकौनमीबेस्ट स्पेल
1मोहम्मद सिराज 14159.193/43
2यश दयाल14159.153/20
3कैमरन ग्रीन 13108.622/15
4लॉकी फर्ग्यूसन7910.632/23
5कर्ण शर्मा9710.582/29

आरसीबी में सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है? 2024 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी का जिम्मा ओपनर खिलाड़ी और कप्तान फाड़ डुप्लेसी और विराट कोहली के कंधों पर सबसे ज्यादा रहता है। उनके पास मिडिल ऑर्डर में एक से एक नाम चिन बल्लेबाज रहे लेकिन सभी के सभी फिसड्डी साबित हुए।

आईपीएल 2024 में आरसीबी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

1.विराट कोहली 741 रन

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन भी विराट कोहली के नाम ही रहे। और वह ऑरेंज कैप विजेता रहे। कोहली ने 15 पारियों में एक 154.70 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 741 रन बनाएं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 113* रहा। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक जडें।

2. फाफ डू प्लेसी 438 रन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डूप्लेसी विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी की सलामी जोड़ी के रूप में शुरुआत देते थे, उन्होंने 438 रन बनाए जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 64 रन रहा। और साथ ही 4 अर्धशतक भी उनके नाम रहे। डुप्लेसिस ने आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में 161.52 के दमदार स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

3. रजत पाटीदार 395 रन 

रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मिडिल ऑर्डर में तुरुप का ईक्का का साबित हुए। उन्होंने 15 मुकाबले में 395 रन बनाए, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 55 रन का रहा। और उन्होंने 5 अर्धशतकीय परियां भी खेली। जिसमें सबसे खास बात रही उनका स्ट्राइक रेट, पाटीदार ने पूरी सीजन 177.13 के दमदार स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

4. दिनेश कार्तिक 326 रन 

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दिनेश कार्तिक एक फिनिशर के रोल में नजर आए। और उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया भी। उन्होंने 15 मुकाबले में 326 रन बनाए। जिसमें 83 उनका सबसे बेस्ट स्कोर रहा। साथ ही दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली। और उनका स्ट्राइक रेट 187.36 का रहा जो की आरसीबी में सबसे ज्यादा है।

5. कैमरन ग्रीन 255 रन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में कैमरन ग्रीन ने अपने ऑलराउंड खेल के बदौलत कई मुकाबले जीताए। ग्रीन ने 13 मुकाबले में 255 रन बनाए। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 143.26 का रहा और हाईएस्ट स्कोर 46 रन रहा।

आरसीबी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है?

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेटहाईएस्ट स्कोरशतकअर्धशतकचौकेछक्केकिंमत
1. विराट कोहली15741154.70113*15623815.cr
2. फाफ डू प्लेसिस 15438161.62640447217.cr
3. रजत पाटीदार15395177.135505213320.Lak
4. दिनेश कार्तिक 15326187.36830227225.50 cr
5. कैमरन ग्रीन 13255143.264600221017.50 cr

निष्कर्ष

 हमने आपको इस पोस्ट में आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है?, आरसीबी में सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है? इसके साथ-साथ आरसीबी के लिए 2024 में सबसे बढ़िया खेल किन खिलाड़ियों ने खेला इसका पूरा लेखा-जोखा इस में बताया है।

F.A.Q

आरसीबी में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है?

मोहम्मद सिराज 15 विकेट

आरसीबी में सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है?

विराट कोहली 741 रन

Leave a Comment