google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU T-20 World Cup winner list: सबसे पहले भारत ने जीता था खिताब

T-20 World Cup winner list: भारत ने जीता था पहला संस्करण

T20 World Cup 2024: की शुरुआत का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ही बेसब्री से है। लेकिन बहुत ही जल्दी या इंतजार खत्म होने वाला है, 2 जून 2024 को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबला से T20 World Cup 2024 का रणसंग्राम शुरू होगा। अब तक t20 वर्ल्ड कप के आठ संस्करण हो चुके हैं इस बार इस फॉर्मेट का 9 संस्करण है हम आपको इस पोस्ट में T20 World Cup winner list के बारे में बताएंगे। तो इस पोस्ट को पूरा आखिरी तक पढ़े।

T-20 World Cup winner list

T-20 World Cup winner list

t20 वर्ल्ड कप कब शुरू हुआ था?

पहले t20 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया था जिसका पहला संस्करण महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल में रगड़कर भारत ने अपने नाम किया था।

t20 वर्ल्ड कप का पहला मैच किसने जीता था? 

t20 वर्ल्ड कप का पहला मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 11 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। जो की पहली पारी समाप्त होने तक बिल्कुल ही गलत साबित होता दिखाई दे रहा था।

क्योंकि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का विशालकाय स्कोर अफ्रीकी टीम के सामने खड़ा कर दिया था। वेस्टइंडीज को 205 रनों तक पहुंचाने में सबसे अहम पारी क्रिस गेल ने खेली थी, गेल ने मात्र 57 गेंद में 117 रन ठोक दिए थे जिसमें उनके बैट से 10 छक्के और 7 चौक निकले थे। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य रखा था।

206 रन अफ्रीका ने मात्र 17.4 ओवरों में किए थे चेस

206 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। ओपनर ग्रीन स्मिथ ने 21 गेंद में 28 रन बनाए तो उनके साथी हर्षल गिव्स ने महत्वपूर्ण 55 गेंद पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उनके बैट से 2 छक्के और 14 चौके निकले थे, दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा एबी डी विलियर्स 9 गेंद पर 16 रन, जस्टिन कैंप के 22 गेंद में 46 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। अपने बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के चलते अफ्रीकी टीम ने 206 रनों के विशाल स्कोर को मात्र 17.4 औवरों में हासिल कर लिया था।

पहला टी-20 वर्ल्ड कप किसने जीता 

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत सन 2007 में हुई थी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत और पाकिस्तान की दोनों टीम में फाइनल में पहुंची थी, टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह फाइनल मुकाबला यूसुफ पठान का डेब्यू मैच भी था। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम मेने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही सलामी बल्लेबाजी यूसुफ पठान 25 रनों के स्कोर पर 15 रन बनाकर मोहम्मद आसिफ का शिकार हो गए, लेकिन एक छोर से गौतम गंभीर ने पारी को संभाले रखा, गंभीर ने 54 गेंदो पर 75 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंद पर 8 रन, युवराज सिंह ने 19 गेंद पर 14 रन, महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंद पर 6 रन, इरफान पठान ने 3 रन और रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रनों की परी नाबाद पारी खेली थी। इसी के चलते भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रनों तक पहुंच गया था।

 

कैसी रही थी पाकिस्तान की गेंदबाजी

पाकिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में सबसे किफायती गेंदबाजी उमर गुल ने की थी, गुल ने 4 औवरों में 28 रन देखकर 3 विकेट हासिल किए थे। गुल के अलावा सिर्फ सोहेल तनवीर को विकेट मिल सका था। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की कोई भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला था।

 

पाकिस्तान बैटिंग स्कोरकार्ड 2007 वर्ल्ड कप

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी यों ने इमरान तहसील 33, युसूफ खान 24, शोएब मलिक 8, मिस्बाह उल हक 43, यासिर आफताब 15 रनों का योगदान दिया था। लेकिन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके। और भारतीय टीम ने इस मैच को 5 रनों के अंतर से अपने नाम कर टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली थी। और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरा अक्षरों में दर्ज कर लिया। 

भारत की बोलिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आरपी सिंह और इरफान पठान ने 3-3 विकेट चटकाए थे, इन दोनों के अलावा श्रीसंत को 1 और जोगिंदर शर्मा को 2 विकेट मिले थे। इरफान पठान 3 विकेट लेकर वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। पठान ने अपनी 4 ओवरो में 4 की इकोनॉमी से 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

T-20 World Cup winner list

टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची

सालविजेताउपविजेताकप्तानमेन ऑफ द मैचठिकान
2007भारतपाकिस्तान महेंद्र सिंह धोनी इरफान पठानजोहान्सबर्ग (द.अफ्रीका)
2009पाकिस्तानश्रीलंका यूनुस खानशाहिद अफरीदीलंदन (इंग्लैंड)
2010इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियापॉल कॉलिंगवुड क्रिग केइवेटरब्रिंगटन
2012वेस्ट इंडीजश्रीलंकाडेरेन सैमीमार्लन सैमुअल्सकोलंबो ( श्रीलंका )
2014श्रीलंकाभारतदिनेश चदींमल,
लसिथ मलिंगा
कुमार संगकारा ढाका ( बांग्लादेश )
2016वेस्ट इंडीजइंग्लैंडडेरेन सैमीमार्लन सैमुअल्सकोलकाता ( भारत )
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडएरोन फिंचमिचेल मार्शदुबई
2022इंग्लैंडपाकिस्तानजोस बटलरसैम करनमेलबॉर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
2024
T-20 World Cup winner list

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत सन 2007 में हुई थी, जिसका पहला संस्करण भारत ने अपने नाम किया था, टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, टी-20 वर्ल्ड कप की पहली विजेता टीम साउथ अफ्रीका है। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता भारतीय टीम रही है वहीं अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के 8 संस्करण संपन्न हो चुके हैं, और इस बार इस फॉर्मेट का 9 वां संस्करण वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाला है जिसमें विश्व की टॉप 20 टीमें भाग लेंगी।

 

टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची

देशकितनी बार जीतासाल
वेस्ट इंडीज22012, 2016
इंग्लैंड22010, 2022
भारत12007
पाकिस्तान12009
श्रीलंका 12014
ऑस्ट्रेलिया 12021
T-20 World Cup winner list

 टी 20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता: भारत

पहले ही t20 वर्ल्ड कप 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था। जिसका फाइनल मुकाबला जोहान्सबर्ग में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी थी, और इस मुकाबले को इरफान पठान की 3 विकटों के चलते भारत ने अपने नाम कर लिया था। 3 विकेट लेकर इरफान पठान इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2012 विजेता पाकिस्तान

पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने अगला ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड के भीतर आयोजित किया गया था। जिसको पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम था।

  •     टी-20 वर्ल्ड कप 2010 विजेता: इंग्लैंड 

                       टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड की टीम बेमिसाल तरीके से खेली थी, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में कंगारू टीम को हराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड केवल एक ही मुकाबला हरी थी।

  • t20 वर्ल्ड कप 2012 विजेता:  वेस्टइंडीज 

टी-20 वर्ल्ड कप 2012 श्रीलंका में 

आयोजित किया गया था, जिस के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप में अपना नाम दर्ज कर लिया था।

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2014 विजेता: श्रीलंका 

टी-20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2016 विजेता: वेस्टइंडीज 

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज के हीटर कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2021 विजेता: ऑस्ट्रेलिया 

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, इस महा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकटों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना पहला टी-20 खिताब जीता था।

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2022 विजेता: इंग्लैंड 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेटों  से जीत दर्ज कराई थी। इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल में भारत को 10 विकटों के बड़े अंतर से हराकर पहुंची थी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली 20 टीमें

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. न्युझीलैंड
  5. दक्षिण अफ्रीका
  6. श्रीलंका
  7. अफगानिस्तान
  8. नेदरलैंड
  9. बांग्लादेश
  10. इंग्लैंड
  11. स्कॉटलैंड
  12. आयरलैंड
  13. कनाडा
  14. पापुआ न्यू गिनी
  15. ओमान
  16. नेपाल
  17. वेस्ट इंडीज
  18. संयुक्त राज्य अमेरिका
  19. नामिबिया
  20. युगांडा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पांड्या ( उप कप्तान) ,विराट कोहली, यशस्वी जयस्वाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, 

रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. पहला टी-20 वर्ल्ड कप कब हुआ था ?

2007

2. पहला टी-20 वर्ल्ड कप किसने जीता

भारत

3. टी-20 वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?

2 सालों में

4. भारत में टी-20 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है

1 बार

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको t20 वर्ल्ड कप से जुड़े हर एक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देनेकी पूरी कोशिश की है, औरसाथ ही T20 World Cup winner list भी प्रदान किया है। अब अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने सोशल मडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट कर हमें बताएं आपको यह पोस्ट कैसी लगी।

रोहित शर्मा के 264 रनो का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता

Leave a Comment