आईपीएल 2024 का जबरदस्त तरीके से समापन हुआ और फाइनल मुकाबले में केकेआर ने जबरदस्त तरीके से हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जबरदस्त तरीके से खेल दिखाया इस पोस्ट में लिए जानते है csk performance in ipl 2024 in hindi पूरे चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 का सफर वह भी हिंदी में।
csk performance in ipl 2024 in hindi
22 मार्च 2024 CSK vs RCB
22 मार्च 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 अक्टूबर से हरा दिया।
26 मार्च 2024 CSK vs GT
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। और टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे की 23 गेंद पर 51 की ताबड़तोड़ पारी के चलते 206 रन ठोक दिए। और इस मुकाबले को 63 रनो के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
31 मार्च 2024 DC vs CSK
31 मार्च को आईपीएल का 13 मुकाबला दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 197 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने मात्र 171 रन ही बना पाई, और इस मैच को 20 दिनों से गवा दिया।
5 अप्रैल 2024 SRH vs CSK
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने मात्र 18.1 ओवर में हासिल कर लिया और इस मैच को 6 विकेटों से अपने नाम किया।
8 अप्रैल 2024 CSK vs KKR
आईपीएल 2024 का 22 का मुकाबला पांच बार चैंपियन सीएसके और केकेआर के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो की सही साबित हुआ। सीएसके ने केकेआर को मात्र 137 रनों पर रोक दिया। और जवाब 7 विकेट से मुकाबला को अपने नाम किया।
14 अप्रैल 2024 MI vs CSK
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 29 वे मुकाबले में दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आपस में भिड़ी।
टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रन बना दिये जिसके जवाब में मुंबई ने मात्र 186 रन ही बना पाई। इस मुकाबले को रोहित शर्मा की शतकीय पारी भी नहीं जीता पाई। और सीएसके ने इस मैच को 20 रनों से अपने नाम किया।
19 अप्रैल 2024 LSG vs CSK
आईपीएल 2024 के 34 से मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीम में आमने-सामने थी इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेतो के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने केएल राहुल के 82 रनों की पारी के चलते में 19 ओवर में 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।
23 अप्रैल 2024 CSK vs LSG
39 वे मुकाबले में एक बार फिर से लखनऊ और सीएसके दोनों टीम में आमने-सामने थी। जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना दिए। जिसमें शिवम दुबे की शतकीय पारी शामिल थी। 210 के जवाब में 19.3 ओवर में लखनऊ की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही।
28 अप्रैल 2024 CSK vs SRH
आईपीएल 2023 के 46 वे मुकाबले में SRH ने गेंदबाजी का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ। CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 212 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बिखर गई। मात्र 18.5 औवरो में 134 रन पर टीम के 10 के 10 विकेट गिर गए और चेन्नई ने इस मुकाबले को 78 रनो से अपने नाम कर लिया।
1 मई 2024 CSK vs PBKS
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल की दो दिग्गज टीमें 1 मई 2024 को शाम 7:30 आपस में भिड़ी। जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और सीएसके को 162 रनो पर रोक लिया। और जवाब में 17.5 ओवरों में 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा जमाया।
5 मई 2024 PBKS vs CSK
दोनों टीमें एक बार फिर आईपीएल 2024 में आपस में भिड़ी इस बार सीएसके पिछले मैच का हिसाब किताब पूरा करने की इरादे से मैदान में उतरी थी। इस बार मैदान हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला था पंजाब के लिए डबल सपोर्ट था एक तो हम ग्राउंड ऊपर से टॉस जीत लिया था।
पंजाब किंग्स ने फिर एक बार गेंदबाजी का निर्णय लिया। और सीएसके को 167 रनों पर रोक दिया। 168 के जवाब में पंजाब किंग्स मात्र 139 रनों पर सिमट गई इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 46 रनों की पारी खेली और बाद में 3 अहम विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी। उनके इस बेस्ट परफॉर्मेंस के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच की अवार्ड से भी ना मजा गया। और उनके पर बढ़िया प्रदर्शन के चलते चेन्नई ने इस मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम किया।
10 मई GT vs CSK
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित भी शोरूम में 231 रन ठोक दिया और सीएसके के सामने 232 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया 232 के जवाब में चेन्नई ने सिर्फ 196 नहीं बने पुलिस मुकाबले को 35 दिनों से करवा दिया
12 मई CSK vs RR
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 61 वा मुकाबला चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स चेन्नई में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी निर्धारित 20 औवरों में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए। 142 के जवाब में सीएसके ने स्कोर को 18.2 औरों में 10 गेंद रहते और 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
18 मई 2024 RCB vs CSK
आईपीएल का 68 वा मुकाबला या कहे ipl 2024 finale से पहले फाइनल 18 मई को चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन ठोक दिए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग मात्र 191 रन ही बना पाई। और इस हार के साथ आईपीएल 2024 का सफर यहीं छोड़ दिया।
तिथि | मैच | स्थान | मैच का नतीजा |
22 मार्च 2024 | CSK vs RCB | चेन्नई | चेन्नई 6 विकेट से जीती |
26 मार्च 2024 | CSK vs GT | चेन्नई | चेन्नई 63 रनों से जीती |
31 मार्च 2024 | DC vs CSK | विशाखापट्टनम | दिल्ली 20 रनों से जीती |
5 अप्रैल 2024 | SRH vs CSK | हैदराबाद | हैदराबाद 6 विकेट से जीती |
8 अप्रैल 2024 | CSK vs KKR | चेन्नई | चेन्नई 7 विकेट से जीती |
14 अप्रैल 2024 | MI vs CSK | मुंबई | चेन्नई 20 रनों से जीती |
19 अप्रैल 2024 | LSG vs CSK | लखनऊ | लखनऊ 8 विकेट से जीती |
23 अप्रैल 2024 | CSK vs LSG | लखनऊ | लखनऊ 6 विकेट से जीती |
28 अप्रैल 2024 | CSK vs SRH | चेन्नई | चेन्नई 78 रनों से जीती |
1 मई 2024 | CSK vs PBKS | चेन्नई | पंजाब 7 विकेट से जीती |
5 मई 2024 | PBKS vs CSK | चेन्नई | चेन्नई 28 रनों से जीती |
10 मई 2024 | GT vs CSK | धर्मशाला | चेन्नई 35 रनों से हारी |
12 मई 2024 | CSK vs RR | अहमदाबाद | चेन्नई 5 विकेट से जीती |
18 मई 2024 | RCB vs CSK | बेंगलुरु | चेन्नई 27 रनों से हारी |
- आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर देखें कैसे हुई आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर?
- आईपीएल इतिहासके पांच सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट देख धोनी और रोहत के आंकड़े
सीएसके आईपीएल 2024 से बाहर क्यों हुई?
आईपीएल 2024 का 68 वा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन का करो या मरो मुकाबला था। आरसीबी के लिए इस मुकाबले को जितना बहुत जरूरी था। बल्कि जितना ही नहीं 18 रनों के बड़े अंतर से जीतना था। तो वही सीएसके को मात्र कैसे भी हो जीत जरूरी थी। बल्कि अगर हारते भी तो वह आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते। मगर उन्हें इस मुकाबले को 18 रन या उससे कम रनों के अंतर से हारना था।
लेकिन इस निर्णायक और रोमांचक महा मुकाबले में सीएसके की हार हुई और वह भी 27 रनों से। जिसके परिणाम स्वरुप चेन्नई को आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा। जहां सीएसके को आखिरी ओवर में धोनी क्वालीफाई कर सकते थे। तो उन्होंने यश दयाल की फुल टॉस गेंद को स्टेडियम के बाहर मार दिया। इसके बाद आरसीबी को नया और सुखा गेंद मिला जिसके वजह से यश दयाल की उस पर जबरदस्त पकड़ बन पाई, और उन्होंने सीएसके को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
सार
इस पोस्ट में हमने आपको csk performance in ipl 2024 in hindi के बारे में एक – एक मुकाबले के बारे में पुरी तरह से जानकारी दी गई है। अगर आप चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स के फैन है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और जानकारी से भरपूर लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
F.A.Q अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?
कितनी बार सीएसके आईपीएल ट्रॉफी?
चेन्नई ने अब तक कुल 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
आईपीएल की ट्रॉफी की कीमत कितनी है?
आईपीएल विजेता को कल 20 करोड रुपए की इनाम राशि दी जाती है।
क्या सीएसके सबसे अच्छी आईपीएल टीम है?
जी हां सीएसटी सबसे अच्छी आईपीएल टीम है अब तक 11 बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है और पांच ट्रॉफी जीती है।