google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU corey anderson biography in hindi। कोरी एंडरसन का जीवन परिचय

corey anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय) 2024

कोरी एंडरसन का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च नाम के शहर में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक कीवी खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए की थी। परंतु वह फिलहाल उस संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)की टीम से खेल रहे हैं। आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम (Corey Anderson biography in hindi) कोरी एंडरसन का जीवन परिचय बताने वाले हैं।

corey anderson biography in hindi

corey anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय)

कोरी एंडरसन बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। 13 दिसंबर 1990 को न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च शहर में जन्मे कोरी एंडरसन ने 16 जून 2013 को अपने देश( न्यूजीलैंड ) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच t20 के रूप में खेला था। लेकिन उनके क्रिकेटिंग करियर को नई ऊंचाइयां तब मिली जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया। 

उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, वनडे में उस समय का सबसे तेज शतक मात्र 36 गेंद पर ठोक दिया था। उनकी इस जबरदस्त और सब का मनमोहने वाली पारी में 8 चौके और 14 छक्के शामिल थे। कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की टीम के लिए दो वर्ल्ड कप भी खेले हैं। 2014 t20 विश्व कप में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। और अपने इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 2015 में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में जगह बनाई थी। और यहां भी उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से सभी का दिल जीत लिया था।

 उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में बल्ले से 241 रन बनाए वही उनकी गेंदबाजी काफी घातक साबित हुई थी। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 14 विकेट चटकाए थे। कोरी एंडरसन ने साल 2020 में अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए न्यूजीलैंड को छोड़कर U.S.A (संयुक्त राज्य अमेरिका) के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया t20 वर्ल्ड कप 2024 में कोरी अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे।

Corey Anderson biography in hindi

पूरा नाम (Full name)कोरी जेम्स एंडरसन
उप नाम (nick name)कोजा
जन्म स्थान (Birth place)क्राइस्ट चर्च
जन्म तिथि (date of birth)13 दिसंबर 1990
राष्ट्रीयता ( nationality)न्यूज़ीलैंड
धर्म (religion)ख्रिशचन
जाति (cast)
स्कूल नाम (school name)क्राइस्ट चर्च
बॉय स्कूल
कॉलेज नाम (college name)
जर्सी नंबर (jersey number)#78
व्यवसाय (profession)क्रिकेट
भूमिका (contribution)मध्य क्रम के
बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली (bowling style)बाएं हाथ
से
बल्लेबाजी शैली (batting style)बाएं हाथ
से
शौक (hobby)ऑस्ट्रेलिया के
सामने खेलना
टींमें (Team’s)न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड A, न्यूजीलैंड U 19,
मुंबई इंडियंस, गुयाना वॉरयर्स, नॉर्दर्न नाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स, समर सेट, लाहौर कलंदर्स,
एडिनबर्ग रॉक्स, ऑकलैंड, टीम अबू धाबी,
बारबाडोस रॉयल्स, वर्ल्ड जॉइंट, मणिपाल
टाइगर्स, सैन फ्रांसिस्को, मारिश वाले यूनिटी,
होबार्ट हरिकेंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
एम आई एमिरेट्स, यूनाइटेड स्टेटस
आंतरराष्ट्रीय डेब्यू ( International debut)21 दिसंबर 2012
वनडे डेब्यू (ODI debut)16 जून 2016
टेस्ट डेब्यू (test debut)9 अक्टूबर 2013
टी 20 डेब्यू (T20 debut)21 दिसंबर 2012
आईपीएल सैलरी (IPL salary)
भाषा (language)अंग्रेजी
राशि
वैवाहिक स्थिती (marital status)विवाहित
शादी की तिथि (marriage date)2021
गर्लफ्रेंड (girlfriend)मेरी मार्गरेट
कुल संपत्ति (net worth)66 करोड़
उम्र (age)34 वर्ष
Corey Anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय)

corey Anderson family ( कोरी एंडरसन का परिवार )

परिवार के सदस्यसदस्यका नाम
माता जी लिंडा एंडरसन
पिता जी जेम्स एंडरसन
पत्नीमेरी मार्गरेट
भाईकैमरन एंडरसन
बहन
Corey Anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय)

Corey Anderson looks (कोरी एंडरसन लुक्स)

रंगभूरा
आंखों का रंगहल्का नीला
बालों का रंगहल्का भुरा
लंबाई5 फीट 11 इंच
वजन75 किलो
Corey Anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय)

Corey Anderson social media

इंस्टाग्रामInstagram
फेसबुकFacebook
ट्विटरtwitter
Corey Anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन)

कोरी एंडरसन का वनडे करियर 

कोरी एंडरसन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 16 जून 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से की थी। उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 49 मुकाबलो की 44 पारियों में 1109 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 131 रन है। वही वनडे में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी निकली है। वही उनके वनडे में बॉलिंग के आंकड़ों की बात करें तो 49 मुकाबलो की 43 पारियों में उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं।

उनकी वनडे में इकोनॉमी 6.07 की रही है। वही उनके वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 63 रन देकर 5 विकेट उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह वनडे में 2 बार 4 विकेट हासिल कर चुके हैं वही 1 बार 5 विकेट ले चुके हैं।

कोरी एंडरसन का टेस्ट करियर 

9 अक्टूबर 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से कोरी एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 13 मैचो की 22 पारियों में 683 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 116 रनों का है। वह टेस्ट में 4 अर्धशतक और 1 शतक भी ठोक चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में 13 मैचो की 23 पारियों में 16 विकेट झटक चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्पेल 69 रन देकर 4 विकेट रहा है।

कोरी एंडरसन का t20 करियर 

कोरिएंडर सर ने अपने t20 क्रिकेट की शुरुआत 21 दिसंबर 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी। उन्होंने अपने करियर में खेले गए 42 t20 मुकाबले में बल्ले से 697 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 94 रन रहा है। वही t20 में उनके नाम 3 अर्धशतक भी दर्ज है। अगर उनके t20 क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो 42 मुकाबलो की 27 इस पारियों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। t20 क्रिकेट में कोरी एंडरसन का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 17 रन लेकर 2 विकेट रहा है।

कोरी एंडरसन का आईपीएल करियर 

कोरी एंडरसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2014 से की थी। उन्होंने अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 538 निकले हैं। और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन है। वह आईपीएल में  3 अर्धशतकीय परियां भी खेल चुके हैं। अगर उनके आईपीएल में गेंदबाजी की आंकड़ों की बात करें तो 30 मैच की 22 पारियों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ 18 देकर दो विकेट है।

भारत का t20 में सबसे बड़ा स्कोर कितना है

सार

इस पोस्ट में हमने Corey Anderson biography in hindi (कोरी एंडरसन का जीवन परिचय) बताया है। साथी यह भी जानकारी दी है कि कोरी एंडरसन की पत्नी, उम्र, कैरियर और संपत्ति कितनी है। और उनके वनडे,टेस्ट, t20 के साथ-साथ सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी दी है।

F.A.Q अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या कोरी एंडरसन एक अमेरिकी नागरिक है? 

नहीं वह सिर्फ क्रिकेट अमेरिका के लिए खेलते हैं जबकि वह न्यूजीलैंड के नागरिक है। 

क्या कोरी एंडरसन सेवानिवृत हो गए हैं? 

नहीं वह अभी भी क्रिकेट खेलते हैं। 

Corey Anderson fastest century 

36 गेंद में वेस्टइंडीज के विरुद्ध

Leave a Comment