3 जुलाई से 13 जुलाई के बीच वर्ल्ड चैंपियंस आफ लीजेंड्स लीग यूनाइटेड किंगडम में खेली जा रही है। जो की 10 दिनों तक चलेगी। 4 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस की टीमें बर्मिंघम के मैदान में आपस में भिड़ी। तो लिए एक नजर डालते हैं England champions vs South Africa champions match scorecard पर।
England champions vs South Africa champions match scorecard
लीजेंड्स चैंपियंस लीग 2024 3 जुलाई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका चैंपियंस आपस में इंग्लैंड के बर्मिंघम स्टेडियम में भिड़े जिसमें टारगेट कर इंग्लैंड चैंपियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो की सही साबित हुआ।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की बल्लेबाजी
तो सरकार बल्लेबाजी करनी उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही अफ्रीका ने मात्र दौरान के स्कोर पर जैक कैलिस जैसा बड़ा विकेट खो दिया इसके तुरंत बाद चरणों के स्कोर पर दूसरा झटका और लवी के रूप में लगा शुरुआत में टावर तो दो विकेट गिरने के बाद मानव अफ्रीका चैंपियंस टीम के विक्टो की झड़ी लग गई हो और अफ्रीका की पूरी टीम 20 और भी नहीं खेल पाई 19.02 और में 137 रनों पर अफ्रीका ने सभी 10 विकेट खो दिए इस इनिंग में अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन हर्षल गिफ्ट्स ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 400 के शामिल थे।
इंग्लैंड चैंपियंस की गेंदबाजी
टॉस जीतकर अफ्रीका चैंपियन को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर इंग्लैंड चैंपियन ने काफी कम स्कोर पर रोक लिया। इंग्लैंड की ओर से और रवि बोपारा और ओवेश शाह ने 3-3 विकेट चटकाए। अजमल शहजाद ने 2 विकेट लिए। जबकि साइड बॉटम और स्कोफिल्ड को 1-1 विकेट मिले।
इंग्लैंड चैंपियन की बल्लेबाजी
137 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस को केविन पीटरसन और फील्ड मस्टर्ड ने बहुत ही धमाकेदार शुरुआत दिलाई। केविन पिटरसन ने 11 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। और उनके साथ आए सलामी बल्लेबाज फिल्म मस्टर्ड ने तो पूरी तरह से अफ्रीकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने मात्र 35 गेंद पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। और अंत तक उनके साथ इयान बेल 18 बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की गेंदबाजी
अफ्रीका चैंपियंस की ओर से कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं दिखा जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जरा भी परेशान किया हो। रोरी क्लेइनवेल्ट को 1 सफलता मिली। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।
इंग्लैंड चैंपियंस 9 विकेट से जीता
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस ने आसानी से इस लक्ष्य को मात्र 11 औवरों में 9 विकेट हाथों में रहते हुए अपने नाम किया इस लक्ष्य का इतनी आसानी से हासिल करने में इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी फिल्म मास्टर ने 84 रनों की खेली।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: केविन पीटरसन (कप्तान), फिल्म मस्टर्ड, इयान बेल, रवि बोपारा, ओवैस शाह, स्कॉफील्ड, केविन ओ’ब्रायन, अजमल शहजाद, आर.जे. साइड बॉटम, उमर अफजल, स्टुअर्ट मीकर
साउथ अफ्रीका टीम: अश्वेल प्रिंस, हर्षल गिब्स, जैक कालिस, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, जे. पी. डुमिनी, जस्टिन औंस्तग, रियान मैकलरेन, वर्नोन फिलैंडर, इमरान ताहिर, रोरी क्लेंडिवेल्ट, मखाया नतिनी