google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU Sajeevan Sajana Biography in Hindi: सजीवन सजना का जीवन परिचय। उम्र,कमाई, रिकॉर्ड,2024

sajeevan sajana biography in hindi: सजीवन सजना का जीवन परिचय।

sajeevan sajana biography in hindi:सजीवन सजना केरल की वायानाड की रहने वाली है। और WPL (women’s premier league) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती है। हाल ही में उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू किया है। आप इस आर्टिकल के माध्यम से Sajeevan Sajna Biography in Hindi (सजीवन सजन का जीवन परिचय) जानेंगे।

साथ ही आपको इस पोस्ट में सजीवन सजना (sajeevan sajana) का पुरा नाम (full name), उप नाम (nickname), पति (husband), धर्म (religion), जर्सी नंबर (jersey number), शौक (hobby), WPL, कोच (coach), कुल संपत्ति (net worth), परिवार (family), लूक (Looks), …. आदि जानेंगे।

Sajeevan Sajana Biography in Hindi

सजीवन सजना का जीवन परिचय (Sajeevan Sajana Biography in Hindi)

सजीवन सजन (sajeevan sajana) का जन्म केरल राज्य के वायनाड में एक छोटे से गांव मनंतवाडी में 4 जनवरी 1995 को एक सामान्य परिवार में हुआ था। सजना के पिता एक सामान्य रिक्शा चालक है। और बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वही सजीवन सजना की मां पार्षद थी।

इतने साधारण परिवार में जन्मी सजना ने बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया है। एक इंटरव्यू में सजना ने बताया था कि अपनी शुरुआती समय में उनको जब क्रिकेट खेलने के लिए इस गांव से उस गांव यहां इस शहर से उस शहर जब जाना होता था।

तब उनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि वह बस का किराया चुका सके। जब उनको जिले की टीम में जगह मिली। तब उनकी कमाई शुरू हुई और उनको शुरुआत में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेलने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 150 रुपए मिलना शुरू हो गया तब उनके लिए डेढ़ सौ रुपए भी बहुत बड़ी रकम होती थी। आगे बढ़कर यह डेढ़ सौ से 300 फिर 900 तक पहुंच गई।

सजना ने 18 साल की उम्र तक प्रोफेशनल क्रिकेट बैट भी नहीं देखा था। वह लकड़ी या फिर नारियल की लकड़ी से बने बल्ले से ही खेलती थी। पर जब उनके हाथों में जैसे असली क्रिकेट बैट आया तो उन्होंने वह रफ्तार पकड़ी की 2 साल 2015 और 2017 में वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर केरल बनी। उसके बाद उन्होंने अपने नाम का डंका बजाया। और आखरी में अपने देश के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बना कर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है।

Sajeevan Sajana Biography in hindi

पुरा नाम
(Full name)
सजीवन सजना
उप नाम
(Nickname)
सजना
जन्म तिथि
(Date of birth)
4 जनवरी 1995
जन्म स्थान
(Birth place)
मनंतवडी, वायनाड
(केरल)
राष्ट्रीयता
(Nationality)
भारतीय
धर्म
(Religion)
हिंदू
स्कूल
(School)
ज्ञात नहीं
व्यवसाय
(Profession)
क्रिकेटर
भूमिका
(Role)
ऑल राउंडर
बल्लेबाजी शैली
(Batting style)
दाए हाथ से
गेंदबाजी शैली
(Bowling style)
दाए हाथ से
ऑफ ब्रेक
अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण
(International debut)
28 मई 2024
T20 डेब्यू
(T20 debut)
28 मई 2024
वनडे डेब्यू
(ODI debut)
अब तक नहीं
टेस्ट डेब्यू
(Test debut)
अब तक नहीं
WPL सैलरी
(WPL Salary)
10 लाख
WPL 2024 टीम मुंबई इंडियन्स
शौक
(Hobby)
यात्रा करना,
क्रिकेट खेलना
टीमें
(Teams)
इंडिया विमेन ग्रीन,
इंडिया ए विमेन,
मुंबई इंडियंस विमेन,
इंडिया विमेन
वैवाहिक स्थिति
(Marital status)
ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति
(Net worth)
ज्ञात नहीं
Sajeevan Sajana Biography in Hindi (सजीवन सजना का जीवन परिचय)

Sajeevan Sajna Family (सजीवन सजना का परिवार)

माता जी
(Mother)
ज्ञात नहीं
पिता जी
(Father)
ज्ञात नहीं
पती
(Husband)
ज्ञात नहीं
भाई
(Brother)
ज्ञात नहीं
बहन
(Sister)
ज्ञात नहीं
Sajeevan Sajana Biography in Hindi (सजीवन सजना का जीवन परिचय)

Sajeevan Sajana Looks

रंग
(Colour)
सांवला
आंखो का रंग
(Eye colour)
काला
बालो का रंग
(Hair colour)
काला
ऊंचाई
(Hieght)
ज्ञात नहीं
वजन
(Weight)
ज्ञात नहीं
उम्र
(Age)
29 वर्ष
Sajeevan Sajana Biography in Hindi (सजीवन सजना का जीवन परिचय)

Sajeevan Sajana Social media

Instagram@sajeevansajana04
Twitter @sajeevansajana04
Facebook @sajeevansajana04
Sajeevan Sajana Biography in Hindi (सजीवन सजना का जीवन परिचय)

Sajeevan Sajana WPL career

सजीवन सजना ने अपने wpl करियर की शुरुआत 2024 से की थी। उनको मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोडा था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दरअसल जब सजना बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी।

तब उनकी टीम को एक गेंद पर 5 रन की जरूरत थी। और सजीवन सजना ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की ओर एक जबरदस्त और लंबा छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी। इसके बाद वह काफी चर्चाओं में आ गई थी। उन्होंने अपने wpl करियर में अब तक कुल 9 मुकाबलो में 30 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 87 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 7 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके हैं।

Sajeevan Sajana Movies

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार खिलाड़ी सजीवन सजना एक फिल्म में काम कर चुकी है। जी हां सजना ने वर्ष 2018 में आई एक तमिल फिल्म काना में काम किया हझ। यह फिल्म एक ड्रामा फ़िल्म थी। जिसमें सजीवन सजना ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी का रोल निभाया था।

Sajeevan Sajana current teams 

सजीवन सजना अब तक केरल महिला क्रिकेट टीम, इंडिया ए महिला टीम, मुंबई इंडियन महिला टीम, और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी है।

सजीवन सजना का जीवन परिचय

सार 

इस पोस्ट मैं अपने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी Sajeevan Sajana Biography in Hindi (सजीवन सजना का जीवन परिचय) जाना अगर आप कोई यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि आपके दोस्तों को भी नए-नए क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका मिले।

F.A.Q अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

sajeevan sajana age

29 वर्ष

Sajeevan Sajana Current team

भारतीय महिला टीम

Sajeevan Sajana Movies

साल 2018 में आई तमिल फिल्म “काना”

Leave a Comment