google-site-verification=Ygvo-p8kMAaeXKYv_Us9VqzKyPn_SGIG7gnbRqlUdIU GT performance in IPL 2024 in hindi: ऐसा रहा गुजरात का सफर

GT performance in IPL 2024 in hindi: ऐसा रहा गुजरात का सफर आईपीएल 2024 में

Ipl 2024 में गुजरात टाइटंस ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया। लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। आईए जानते हैं gt performance in ipl 2024 in hindi गुजरात टाइटंस का ipl 2024 में शुरुआत से अंत तक कैसा रहा सफर इसके बारे में।

gt performance in ipl 2024 in Hindi

GT performance in IPL 2024 in Hindi 

गुजरात टाइटंस ने अपने जन्म के समय से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम अपनी शुरुआती 2 सालों में लगातार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दो बार फाइनल खेली थी। लेकिन आईपीएल 2024 में जैसे ही हार्दिक ने टीम का साथ छोड़ा, वैसे ही टीम के प्रदर्शन पर काफी गहरा असर पड़ा।

 साल 2024 के आईपीएल में टीम ने अपने दर्शकों और प्रशंसकों को काफी नाराज किया। अपने खेले गए 14 मुकाबलो में मात्र 5 जीत और 7 हार के साथ 8 वें स्थान पर रही। 

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में सफर 

24 मार्च gt vs mi

Ipl 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पांच बार विजेता रही मुंबई इंडियंस से अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई।

 जिसमें गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकटों के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में सिर्फ 162 रन बना पाई‌। इस मुकाबले को गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया और अपने आईपीएल 2024 का आगाज एक शानदार जीत के साथ किया।

26 मार्च CSK vs GT 

आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस महा मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकटों के नुकसान पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

 इसके जवाब में गुजरात की बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया। गुजरात ने 207 रनों के जवाब में सिर्फ 143 रन बनाए और इस मुकाबले को  63 रनों के बहुत बड़े अंतर से गवा दिया।

gt performance in ipl 2024 in Hindi

31 मार्च GT vs SRH

आईपीएल 2024 का 12 वां और गुजरात का 3 रा मुकाबला अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 की सबसे खूंखार टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 31 मार्च को खेला गया।

 इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गवांकर 162 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात में तीन विकेट खोकर 19.1 औवरों में इस मुकाबले को अपने नाम किया।

4 अप्रैल GT vs PBKS

आईपीएल 2024 का 17 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया।

 इस मुकाबले में पंजाब में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कि गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गवाकर 199 रन ठोक दिए। 200 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने 7 विकेट गंवाकर इस मुकाबले को 1 गेंद बाकी रहते अपने नाम किया।

7 अप्रैल LSG vs GT

आईपीएल 2024 के 21 वें मुकाबले में लखनऊ और गुजरात की टीम में आपस में भिंडी। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

164 रनों के जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रनों पर सीमेंट गई। इस मुकाबले को गुजरात ने 33 रनों से गंवा दिया।

10 अप्रैल RR vs GT

आईपीएल 2024 का 24 वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के सूरमाओं के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

 जवाब में 197 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

17 अप्रैल GT vs DC

आईपीएल 2024 का 32 वां मुकाबला गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को मात्र 89 रनों पर रोक दिया। और 90 रनों के लक्ष्य को  8.5 ओवरों में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

21 अप्रैल PBKS vs GT

आईपीएल 2024 के 37 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें मोहाली के मैदान में आमने-सामने थी।

मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। 143 रनों के पीछा करते हुए गुजरात के भी पसीने छूट गए, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले को जैसे तैसे 19.1 औवरों में 3 विकेट रहते अपने नाम कर लिया।

24 अप्रैल DC vs GT

आईपीएल 2024 के 40 वें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात दोनों आमने-सामने थे। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए।

 जिसके जवाब में गुजरात की टीम भी काफी आक्रामक अंदाज में खेली। गुजरात ने भी 8 विकेट गंवाकर 220 रन बना दिए थे, लेकिन 4 रनों से इस मुकाबले को गवाना पड़ा।

gt performance in ipl 2024 in Hindi

28 अप्रैल GT vs RCB 

आईपीएल 2024 के 45 के मुकाबले में गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिटी में आमने-सामने थी गुजरात में पहले बैटिंग करते हुए दो चरणों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया 200 रनों तक पहुंचने में कप्तान गिल की शतकीय पारी शामिल थी।

लेकिन 201 रनों के बड़े लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मात्र एक विकेट गवाकर अपने नाम कर लिया।

4 मई RCB vs GT

दोनों टाइम फिर एक बार 52 में मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ीं। इस बार RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी और गुजरात को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

148 रनों के छोटे लक्ष्य पीछा करते हुए इस लक्ष्य को 13.4 औवरों में 4 विकेट रहते अपने नाम किया।

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2024 में ऐसा रहा सफर

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की सूची देखें

10 मई GT vs CSK

10 मई 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात का सामना चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। इस मुकाबले में गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शानदार शतकीय पारियों के बदौलत 231 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।

 232 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मात्र 196 रन पर ही सिमट गई। और गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 35 रनों से अपने नाम किया।

13 मई GT vs KKR

आईपीएल 2024 का 63 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था।

 लेकिन इस महा मुकाबले को बारिश के वजह से रद्द किया गया। और दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट दे दिए गए।

16 मई GT vs SRH

 16 मई को आईपीएल 2024 का 66 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होना था।

 लेकिन अपनी खराब किस्मत लेकर आई गुजरात टाइटंस यह मुकाबला भी बारिश की वह भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों को इस मुकाबले के भी 1-1 पॉइंट दे दिए गए।

तिथिमैचस्थाननतीजा
24 मार्चGT vs MIअहमदाबादगुजरात 6 रनों से जीती
26 मार्चCSK vs GTचेन्नईचेन्नई 63 रनों से जीती
31मार्चGT vs SRH अहमदाबादगुजरात 7 विकेट जीती
31 मार्चGT vs PBKSअहमदाबादपंजाबी 3 विकेट से जीती
4 अप्रैलGT vs LSGलखनऊलखनऊ 33 रनों से जीती
7 अप्रैलRR vs GTजयपुरगुजरात 3 विकटों से जीती
10 अप्रैलPBKS vs GTदिल्लीदिल्ली 6 मिनट स जीती
17 अप्रैलDC vs GTमोहालीगुजरात 3 विकेट से जीती
21 अप्रैलPBKS vs GT दिल्लीदिल्ली 4 रनों से जीती
24 अप्रैलDC vs GT अहमदाबादबैंगलोर 9 विकेट से जीती
28 अप्रैलGT vs RCB बेंगलुरुबेंगलुरु 4 विकेट से जीती
4 मई RCB vs GT अहमदाबादगुजरात 35 रनों से जीती
10 मई GT vs CSK अहमदाबादबारिश के कारण मैच रद्द
13 मई GT vs KKR हैदराबादबारिश के कारण मैच रद्द
gt performance in ipl 2024 in Hindi

गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2024 के सफर पर एक नजर

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अपने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन बारिश के कारण अपने दो मुकाबला गंवाने के चलते उनके आंकड़े कुछ अलग दिखाई दे रहे हैं।

 आईपीएल 2024 में गुजरात ने 14 मुकाबलो में 5 जीत और 7 हार जबकि 2 मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ गए। गुजरात टाइटंस 12 पॉइंट के साथ आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही।

सार

इस लेख में हमने आपको बताया gt performance in ipl 2024 in Hindi गुजरात का शुरुआत से अंत तक उनके हर एक मैच का विवरण बताया है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

गुजरात टाइटंस प्लेयर लिस्ट 2024

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के पास एक से एक सुरमा थे देखें गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

बल्लेबाजगेंदबाजऑल राउंडर
शुभमन गिल (कप्तान ),डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा,
केन विलियमसन, रॉबिन मिंज, मैथ्यू वेड
राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
जयंत यादव ,मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर,
राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा,
उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी,
माधव सुथार, स्पेंसर जॉनसन
अजमतउल्लाह उमरजई, विजय शंकर, दर्शन नाल्कंडे, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर

F.A.Q अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

गुजरात आईपीएल टीम ओनर 

 आरपीएस ग्रुप के मालिक संजीव गोयनंका

गुजरात टाइटंन्स 2024 कप्तान 

शुभमन गिल 

GT opener batsman 2024

शुभ मंगल और साई सुदर्शन

Leave a Comment