भारतीय टीम के कप्तान और दोहरे शतकों के बादशाह रोहित शर्मा अपनी कप्तानी से टीम इंडिया को नई बुलंदियों पर पहुंच रहे हैं, रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन गई है. रोहित अपनी बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ लाजवाब बल्लेबाजी कर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. आज हम आपको रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के पूरे बारीक से बारीक और बड़े से बड़े रिकॉर्ड की जानकारी देंगे, तो कृपया आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ें और साथ ही खासकर आपको Rohit Sharma ODI highest score के बारे में भी बताएंगे तो पूरे ध्यान और मन लगाकर इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
यू तो रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए कई बड़ी_बड़ी पारियां खेली है, लेकिन आज हम बात करेंगे उस पारी की जिसमें रोहित ने अकेले पूरी टीम को हराया था.
Rohit Sharma ODI highest score ( रोहित शर्मा ओडीआई हाईएस्ट स्कोर )
यह मैच था भारत बनाम श्रीलंका का, साल 2014 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर थी। 3 ODI मैचों की सीरीज में से दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन खेलने आए। रोहित शर्मा ने इस मैच में ODI क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था. जो कोई भी बल्लेबाज सपने में भी नही सोच सकता वो कारनामा रोहित ने अपने बल्ले से कर दिखाया था।
रोहित शर्मा इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों पर काल की तरह टूट पड़े हित ने इस मैच में 173 गेंदों पर 33 चौके और 9 छक्के की सहायता से 264 रन जड़ दिए थे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम रोहित के अकेले बनाए 264 रनो तक भी न पोहच सकी थी। भारतीय टीम ने इस मैच को 153 रनो के भारी _भरकम अंतर से जीता था।
रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट
Rohit Sharma ने जब से टीम इंडिया के कप्तानी संभाली है, तभी से अपने आप को मजबूत और शक्तिशाली कप्तान के रूप में प्रस्तुत किया है. रोहित ने जब से कप्तानी संभाली है उनका खेलने का तरीका ही बदल गया है. रोहित शर्मा कप्तान के रूप में अपने नाम कई रिकॉर्ड कर चुके हैं, उसी में से एक है, रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट जिसकी जानकारी हम आपको बताएंगे,जो कि कुछ इस प्रकार है.
36 वर्षीय Rohit Sharma अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18000 से ज्यादा रन बना चुके हैं जो किसी भी प्लेयर को खास बनाता है साथ ही कोई ऐसे क्रिकेटर है.
जिनको अपने देश के लिए कप्तानी करने का सपना होता है लेकिन उनका यह सपना सपना ही रह जाता है, कुछ को यह मौका मिलता है, लेकिन चुनिंदा मुकाबलों में कप्तानी का चांस दिया जाता है, लेकिन रोहित शर्मा को 100 से भी ज्यादा मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
रोहित शर्मा की एक और खास बात है और वह है उनका जीत प्रतिशत रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से भी ज्यादा मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. जिसमें उनका जीत प्रतिशत 73.45 का है जीत प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 213 मैच में कप्तानी की थी जिसमें से 135 मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी यहा कोहली का जीत प्रतिशत 63.45 का रहा,तो वहीं पूर्व आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम को 324 में से 220 मुकाबले में जीत दिलाई थी, 67.9 जीत प्रतिशत रहा है.
वही सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चिन्ना थाला नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 332 मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और उसमें से 178 मुकाबले भारतीय टीम को जिताए जिसमें उनका जीत प्रतिशत 53.61 का रहा.
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2007 में वनडे और t20 में डेब्यू किया था, तब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा के क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए। रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक साल 2010 में जिंबॉब्वे के खिलाफ लगाया था उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 114 निकले थे. रोहित शर्मा ने उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शतक जड़ते रहे।
रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 48 शतक और 4 दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में 262 मुकाबले में 55 अर्धशतक और 31 शतक जड़े है। वही टेस्ट में 59 मैचो में 17 अर्धशतक 12 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। वही t20 इंटरनेशनल के 159 मुकाबले में 32 अर्धशतक और 5 शतक शर्मा जी के बल्ले से निकले हैं।
रोहित शर्मा के वनडे में कितने शतक है
रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, और साल 2010 में उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी जिंम्बाब्वे के खिलाफ बनाई थी।
जिसमें उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में खेले गए 262 वनडे मैच में उनके बैट से 31 शतक निकले हैं जिसमें तीन दोहरे शतक भी शामिल है रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैच में 49.1 की शानदार औसत से 10709 रन बनाए हैं. जो कि उनकी प्रतिभा का परिचय देते हैं.